चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व जयनंदन सिन्हा एवं स्व लता देवी,लोगों ने दिया श्रद्धांजलि…


जहानाबाद
गया स्थित गौतम बुद्धा पैरामेडिकल कॉलेज सह डॉ लाल पैथ लैब के संचालक पंकज कुमार के पिता स्व जयनंदन सिन्हा एवं माता स्व लता देवी के चौथी पुण्यतिथि के मौके पर उनके पैतृक गांव जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत इंद्रपुर गांव में पूजन/भजन एवं गरीबों की सहायता के साथ मनाई गई। स्व जयनंदन सिन्हा एवं स्व लता देवी के चौथी पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिनकी जीवनी पर प्रकाश डालने का काम किया । स्व जयनंदन सिन्हा एवं स्व लता देवी के याद में बनी जयलता हेल्पेज फाउंडेशन के बैनर तले गरीब-जरूरतमंद लोगों को सहायता वितरण किया गया तो वहीं सौ के करीब लोगों को प्रेशर कुकर सम्मान स्वरूप देने का काम किया गया । इस मौके पर अपनी माता-पिता को याद कर पंकज कुमार भावुक होकर कहा कि हमारे पिताजी एवं माताजी हमेशा से लोगों की मदद करना चाहते थे और उनके बताए गए पद रास्तों पर चलकर हम आज एक सफल व्यक्ति के रूप में पहचान बनाए हैं इसलिए उनकी विचारधारा को जिंदा रखने के लिए जयलता हेल्पेज फाउंडेशन का गठन किया था जिसके बैनर तले गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मदद करने का काम निरंतर करते हैं । आज अपने माता-पिता के चौथी पुण्यतिथि के मौके पर अपने पैतृक गांव इंद्रपुर में पूजन/भजन करवाया तथा जरूरतमंदों के बीच में सहायता प्रदान किया । जयलता हेल्पेज फाउंडेशन के द्वारा लगातार सहायता का कार्य किया जाता रहेगा । इस मौके पर बिहार के जाने-माने पत्रकार पुष्कर प्रवीण, मगध डायरी के संपादक सह एमएलसी जीवन कुमार के प्रतिनिधि प्रो. कृष्ण मुरारी,टेकारी स्थित मगध इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुधीर शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का काम किया ।