एनएच-33 (Old NH-110) के 4-लेनिंग कार्य पर सार्वजनिक परामर्श बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
माननीय सांसद, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता एवं जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ सं. 33 (Old NH-110) के कि.मी. 0.00 से 89.00 तक 4-Laning में चौड़ीकरण कार्य हेतु डीपीआर में प्रस्तावित पथ के संरेखण (Alignment) पर सार्वजनिक परामर्श/सहमति हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी ने माननीय सांसद महोदय को पौधा भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तावित पथ संरेखण की विस्तृत जानकारी दी गई।
माननीय सांसद ने निदेश दिया कि ग्रामीणों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित पथ पर प्रत्येक 6-6 किलोमीटर की दूरी पर अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि यातायात सुगम एवं सुरक्षित रह सके।
उक्त बैठक में माननीय विधायक, मखदुमपुर श्री सतीश कुमार भी शामिल हुए। उनका स्वागत भी पौधा भेंटकर किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने पथ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी तथा आवश्यक सुझाव रखे।