कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जहानाबाद कारगिल चौक पर किया गया माल्यार्पण


जहानाबाद
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जहानाबाद के कारगिल चौक पर उन सभी वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिन्होंने 26 जुलाई 1999 को कारगिल के विरल पहाड़ी क्षेत्र के बॉर्डर पर पाकिस्तान के दुश्मनों से कड़ी लोहा लेते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह पराजित कर कारगिल के चोटी पर भारत के आन बान शान तिरंगे को लहरा कर अपने देश के सुरक्षा करते हुए विश्व में अपना देश भारत का नाम रौशन किया था। उन सभी शहीद भारत के वीर सपूतों को सादर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर देश के समस्त सैनिकों के प्रति उपस्थित लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए उनके वीरता और शौर्य को सलाम किया , आज महान भारतीय सैनिकों के कारण सारे देश वासी सुख, शांति और अमन चैन से हैं। इनकी वीरता और शौर्य की जितनी गाथा गाई जाय कम होगी ।इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में एससी एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय जी, जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू जी ,जिला महासचिव विनोद यादव ,गजेंद्र यादव ,बिहारी यादव, चंदन यादव ,रामानंद यादव ,मंजू यादव, मिथिलेश यादव ,रंजीत कुमार, भगवान पाल ,विक्की कुमार, समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।