झगड़ा में घायल लोगों से मिला हम पार्टी जहानाबाद का प्रतिनिधि मंडल


मखदुमपुर (जहानाबाद )
सुकना बिघा थाना मखदुमपुर जहानाबाद में 11 मई 2025 को दो समाज के बीच गंभीर मारपीट हुई थी जिसमे घायल लोगों से प्रतिनिधि मंडल मिला।हिम्मत,साहस और मनोबल बढ़ाने का काम किया। दो समुदाय यादव एवं पासवान जी के बीच में झगड़ा हुआ पासवान जी के बारात जाना था यादव समाज में कुछ सामाजिक तत्वों ने गाड़ी रुकवा कर तेजस्वी यादव के गाना गाने के लिए बाध्य किया। पासवान समाज का दो गाना भी बजवा दिए लेकिन फिर भी यादव समाज के जो उग्र तत्व के लोग हैं वह नहीं माने और पुनः उसको और कहा कि एक घंटा और बजाओ इसमें गाड़ी डीजे वाला बढ़ाना चाहा तो वह यादव लोग घर से 10,15 के संख्या में निकले पासवान समाज के चार-पांच लोग के माथा को फाड़ दिए और दो आदमी के हाथ तोड़ दिए और काफी तनाव बना हुआ है।दलित के साथ जो यह घटना है वह देख सकते हैं कि जंगल राज्य का दृश्य है ।इसलिए प्रशासन से मांग करता हूं हमारे पार्टी का जो शिष्टमंडल आज यहां आए हैं ।हम मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द उसे टाइप के जो लोग हैं जो घटना के अंजाम दिए हैं उसे अभिलंब गिरफ्तार करके उचित न्याय दिलाएं दबंग लोग गांव के कमजोर लाचार लोगों को शोषण दोहन करने का काम करते रहता है। इस घटना को जितनी निंदा किया जाय वो भी कम है। जो लोग आज के समय में भी किसी को कमजोर समझ कर दोहन करने का काम करता है, एकता भाईचारा को कमजोर करता है वो बहुत गलत है। हम पार्टी के संरक्षक केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री श्री संतोष मांझी जी के आदेश पर प्रतिनिधि मंडल मिला और पार्टी के नेता जी संदेश घायलों तक पहुंचाने का काम किया। हम पार्टी चाहे जो कुछ हो हमेशा गरीब के साथ खड़ा है उसके मान सम्मान के लिए जो करना होगा हम पार्टी करेगा। हम पार्टी का नारा ही है। सबका इरादा नेक हो भारत के गरीबों एक हो। आज के प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय सचिव श्री पम्पी शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, जिला संगठन प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी,प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दांगी, सुनील कुमार, उपेंद्र प्रसाद शामिल थे।