डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में वर्ग-11 में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित


जहानाबाद
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु वर्ग-11 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह विद्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं।
*आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियाँ:*
आवेदन पत्र समर्पण की तिथि: 07.05.2025 से 25.05.2025
प्रवेश/प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन: 05.06.2025
नामांकन की तिथि: 10.06.2025 से 20.06.2025
कक्षा प्रारंभ की तिथि: 21.06.2025
*मुख्य विशेषताएँ:*
नामांकन एवं आवासीय सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है।
नामांकन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / सीबीएसई / आईसीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
छात्रों का चयन उनके प्रदर्शन एवं आरक्षण नीति के अनुसार किया जाएगा।
विद्यालय सूची, आवेदन प्रपत्र एवं अन्य विवरण http://state.bihar.gov.in/scstwelfare पर उपलब्ध हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला कल्याण कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट या जिले के कल्याण कार्यालय से संपर्क करें।