देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
संस्कृत भाषा के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता -प्रभात भूषण श्रीवास्तव


जहानाबाद
पी पी एम स्कूल वेंकटेश्वर नगर जहानाबाद में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत प्रदर्शनी का समापन सेवानिवृत पुलिस अधिकारी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव ने किया। समापन के दौरान हुए संस्कृत प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नमूने और उन नमूनो का संस्कृत भाषा संस्कृत में अंकित नाम के साथ-साथ बच्चों द्वारा अति प्राचीन भाषा में वार्तालाप पर गौर करते हुए कहा की संस्कृत प्रदर्शनी का यह मेरा पहला अनुभव है जो यह आभास कराती है जो भाषा कभी हमारी बोलचाल की भाषा रही है कितना संस्कृत एवं समृद्ध रहा होगा। संस्कृत भाषा न केवल भावनाओं के आदान-प्रदान का माध्यम है बल्कि अनुपम संस्कृति का भी दयोतक है। इस मौके पर मौजूद हम पार्टी के नेता डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी स्कूल के इस पहल को काफी सराहा और कहा कि बच्चों ने जिस तरह से नमूनों के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रति सजगता एवं कृतज्ञता दिखाई है प्रेरणास्रोत है।
संस्कृत प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने शरीर के अंग,विभिन्न तरह के अनाज विभिन्न खाद्य सामग्री पांचो इंद्रियां, विभिन्न अंगों व राशियों के नाम को संस्कृत भाषा में दर्शाया जो आश्चर्यचकित करने वाला था।संस्कृत प्रदर्शनी में कक्षा 8 के सौरभ कुमार को प्रथम स्थान रानी एवं खुशी खुद बीते स्थान रितिक और ग्रुप को तृतीय स्थान तथा कक्षा 6 के इशा एवं ग्रुप को चौथे स्थान प्राप्त हुआ।
स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर स्क सुनील ने प्रथम द्वितीय तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारी प्रशांत भूषण श्रीवास्तव, हम पार्टी के नेता डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह समाजसेवी एवं पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद सिराजुद्दीन सलीम भूपेंद्र कुमार सहित अन्य गण मान्य लोग को उपस्थित थे।