पी०पी० पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों के खिले चेहरे




स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पब्लिक स्कूल,एरोड्रम में आज वार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | इस दौरान छात्रों के साथ ही अभिभावकगण भी अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम से काफी प्रसन्न दिखे | बताते चलें की विगत 11 मार्च से 21 मार्च तक सभी वर्गों के सत्रांत परीक्षा का आयोजन किया गया था | परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पी० पी० शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रशासन पूर्ण रूप से छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित है | विद्यालय के पूर्ण रूपेण एकेडमिक कैलेंडर का पालन करते हुए आज यह परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है |साथ हीं उन्होंने विद्यार्थियों से आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिए और मेहनत की सलाह देते हुए कहा कि जो कठिन परिश्रम करते हैं वह अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते हैं | आपका आज का किया मेहनत कल आपको दूरगामी परिणाम देंगे | घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 8 से मुस्कान कुमारी ने प्रथम, करुणा कुमारी ने द्वितीय व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वहीं कक्षा 7 में राजु कुमार ने प्रथम राखी कुमारी ने द्वितीय एवं आशीष नेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | वर्ग 6 में रौशन राज ,सौम्या भारती , और पवन कुमार ने क्रमशः पहले , दुसरे और तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस दौरान डॉ० शर्मा ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं | आपका बच्चों के साथ किया गया मेहनत आपके कद को और बढाता है | इस दौरान प्राचार्य के साथ हीं सभी शिक्षक मौजुद थे |