चित्रांश होली मिलन समारोह मंदिर में संपन्न,जमकर उड़े गुलाल !


जहानाबाद । स्थानीय ठाकुरबाड़ी स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में श्री चित्रगुप्त सेवा संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह आयोजन से पूर्व भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का आरती मंगल किया गया । श्री चित्रगुप्त सेवा संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार अम्बर के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां जम-कर अबीर गुलाल उड़ाए गए,चित्रांश परिवार के सदस्यों ने गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी ! वही साथ ही चित्रांश सदस्यों ने ढ़ोल-झाल एवं मंजिरे के साथ झुमकर खूब होली का गीत गाया। बताते चलें कि इस अवसर पर संघ के महासचिव ने जिले के चित्रांशो को शुभकामनाएँ दिया है और बताया कि होली का त्योहार भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं ! इस साल होली का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा, वहीं इस वर्ष होली के अवसर को स्पेशल बनाने के लिए हम चित्रांश लोग एकदूसरे के साथ आए हैं, होली मिलन समारोह के उत्सव को धूम धाम से मनाने के लिए सभी सदस्यों को बधाई । इस अवसर पर मौजूद संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार अम्बर के अलावे उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव,महासचिव राकेश रौशन,कोषाध्यक्ष रितेश सिन्हा,संयुक्त सचिव संजय सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा,रामबिन्दु सिन्हा,बिंदुभूषण सिन्हा,अरविन्द सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा,उमेश वर्मा,मुकेश सिन्हा, चितरंजन सिन्हा,रमेश प्रसाद,युवा अध्यक्ष बिपुल कांत, किशन रंजन, मनीष सिन्हा,देवांशु सिन्हा, रविकांत सिन्हा, ओमकार सिन्हा, ऋषिराज,सोनू सिन्हा,शिवम सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, सहित कई चित्रांश उपस्थित थे