चाहत इंटरनेशनल स्कूल के आठवें वार्षिकोत्सव का विधायक सुदय यादव तथा पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष आभा रानी ने किया उद्घाटन


काजीसराय
जहानाबाद के काजीसराय में अवस्थित चाहत इंटरनेशनल स्कूल का आठवां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव का उद्घाटन जहानाबाद के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एंव जिला पार्षद आभा रानी द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर आए सभी अतिथियों को चाहत इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अंबिका शरण यादव प्रिंसिपल गिरिजेश कुमार एवं मो विक्की कुमार द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक बच्चे एवं दर्शक मौजूद थे माहौल काफी खुशनुमा था बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी इस अवसर पर चाहत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत नृत्य मंचन एवं स्पीच से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विधायक सुदय यादव द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर विधायक सुदय यादव ने बच्चों एवं अभिभावकों को संदेश दिया एवं विद्यालय को अपनी राय देते हुए कहा बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा जरूर दीजिए लेकिन साथ ही साथ देश दुनिया में लोकतंत्र संविधान सभी चीजों की जानकारी बच्चों को जरूर दीजिए वहीं जिला पार्षद आभा रानी ने विद्यालय को अपनी शुभकामनाएं दी और बच्चों को हर हाल में बेहतर शिक्षा से जोड़ने की बात कही
वही इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अंबिका शरण सिंह प्रिंसिपल गिरिजेश कुमार ने सभी का आभार जताते हुए विद्यालय के 8 साल के सफर की चर्चा की और कहा कि मैं इस विद्यालय को प्रोफेशन के रूप में नहीं बल्कि डिवोशन के रूप में लेता हूं यही कारण है ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को शानदार क्वालिटी एजुकेशन चाहत इंटरनेशनल स्कूल दे रहा है और इस विद्यालय के बच्चे सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं माहौल काफी खुशनुमा के साथ-साथ आनंद से भरा था बच्चों का परफॉर्मेंस देखकर सभी तालिया की गड़गड़ाहट से माहौल को गुंजायमान कर रहे थे।।।