देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पतंजलि ने मनाई महान नेता सुबाष चंद्रबोस की १२८ वीं जयन्ती—


हमारे नेता देश के इतिहास ही नहीं भूगोल बदलने वाले थे — अनिल कुमार सिंह*

जहानाबाद
जहानाबाद के पतंजलि पीठ के इकाई ने भारत माता के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी सुबाष चन्द्रबोस की १२८ वीं जयन्ती डॉ. उदय कुमार तिवारी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पश्चिम पराक्रम दिवस के रूप में ही  तिवारी भवन में मनाया गया । भारत स्वाभिमान के प्रभारी मयंक मौलेश्वर जी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर पर माल्यार्पण के उपरान्त पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात् वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से अपने बातें रखीं । युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी सह मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहाँ कि यदि नेता जी के नेतृत्व में देश आज़ाद होता तो आज भारत के इतिहास ही नहीं बल्कि इसका भूगोल भी अलग होता।
मंच संचालन के क्रम में मयंक मौलेश्वर ने कहा कि हम लोग जहाँ भी जिस स्थिति में जैसे भी रहें नेता जी के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान अवश्य दें, अन्य वक्ताओं में श्री अर्जुन पंडित, बृजकिशोर विश्वकर्मा, नरेश शर्मा, रामप्रवेश विशर्मा,अशोक कुमार, लाला जी, युवा भारत के सुजीत कुमार, दीपक कुमार तिवारी, सुमन शर्मा, संगीता कुमारी,भूपेन्द्र पाण्डे, गोरेलाल यादव , संरक्षक-संजय कुमार आर्य आदि के नाम शामिल है,, सभा समाप्ति के उपरान्त डॉ. उदय तिवारी में सभी लोगो को जलपान करा देशभक्ति के रंग में नेताजी के तरह रंगे रहने का आग्रह किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!