12 वी बिहार सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज


मधेपुरा में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में 20 जिला की टीम पहुंची।
जहानाबाद।
शहीद कैप्टन आशुतोष स्मृति 12 वी बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कामेश्वर मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 15 घैलाढ, मधेपुरा के खेल मैदान में किया जा रहा है । प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विभिन्न जिला से आए महिला खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी अतिथियों ने ली। अतिथि के रूप में उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी निकिता , निदेशक खेल बीएन मंडल विश्व विद्यालय डॉ मो अब्दुल फजल , प्राचार्य प्रो सत्यजीत , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मधेपुरा रतन कुमार यादव , सहकारिता पदाधिकारी मो सिराज आलम, अवकाश प्राप्त मर्चेंट नेवी ऑफिसर सह आयोजन अध्यक्ष नरेंद्र चंद्र नवीन , जिला पार्षद प्रतिनिधि सह आयोजन सचिव डॉ विनीत कुमार ,शाहिद कैप्टन आशुतोष के पिता नवीन भारती , बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ जहानाबाद के सचिव आलोक कुमार सहित अन्य शामिल हुए । उदघाटन समारोह का संचालन मधेपुरा जिला हैंडबॉल सचिव दीपक कुमार ने किया ।
प्रथम दिन संपन्न हुए मैच में एसओएस ने जहानाबाद को 6 – 1 से, सीवान ने पटना को 9 – 7 से , सारण ने पूर्णिया को 11 – 01 से , बेगुसराय ने औरंगाबाद को 11 – 0 से ,शेखपुरा ने नालंदा को 5 – 1 से , नवादा ने गया को 9 – 0 से , पटना ने वैशाली को 9 – 1 गोल के अंतर से पराजित किया।