राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर तैयारी का कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जहानाबाद
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 हेतु यंग लीडर्स डायलॉग डिजिटल क्वीज प्रतियोगिता विकसित भारत विषय पर जहानाबाद के निम्नांकित 10+2 स्कूल के विधार्थियों के अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अभियान के तहत भाग लेने के लिए जागरूक किया गया । जिसमें कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको के चेयरमैन श्री शकिल अहमद काकमी, शिक्षक श्री कसिश रज़ा, श्री आयुश गौतम, श्रीमती मीरा कुमारी, 2 प्रतिभा पलवन आई टी आई, जहानाबाद के प्रबंधक श्री लवकुश कुमार,3 मां तारा बालिका उच्च विद्यालय जहानाबाद के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार, शिक्षक श्री आलोक कुमार,मनिष कुमार,श्री विरेन्द्र कुमार ने अपने छात्र छात्राओं को इस डिजिटल क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु वृहत स्तर पर भाग लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही साथ छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक भाग लेने के लिए अपनी सहमति जताई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र जहानाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम प्रवेक्षक, युवा नेता विक्रम कुमार पूर्व एन वाइ भी जहानाबाद,श्री सिद्धी ने सराहनीय योगदान किया।