मखदुमपुर में आयोजित हुआ काव्य सम्मेलन


मखदुमपुर ।। रविवार को नगर पंचायत मखदुमपुर के बस स्टैंड के समीप काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ उमाशंकर सिंह सुमन, नगर पार्षद संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा,भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार ,रविंद्र कुमार एवं अशोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से रिवन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलओसी सेना भर्ती सेंटर के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने किया। जबकि मंच का संचालन संगीत विद्यालय मखदुमपुर के निर्देशक विवेक कुमार ने किया। सम्मेलन में बिहार के कई जिलों से आए कवि और कवित्रियों ने एक से बढ़कर एक कविता और गजल की प्रस्तुति की ,जिसमें भारत देश की परंपरा और बिहार की गौरव गाथा का वर्णन किया। कार्यक्रम में जहानाबाद के मशहूर गजलकार सागर आनंद ने अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया एवं कई कवित्रियों ने वर्तमान समय में विभिन्न आयाम से जुड़े तथ्यों पर अपनी कविता में विशेष चर्चा किया, सम्मेलन में पहुंचे कवि चितरंजन चैनपुरा ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । मौके पर कवियत्री मानसी सिन्हा, पल्लवी जोशी ,अल्पना आंनद, कवि पंकज कुमार अमन ,धीरज कुमार , राणा वीरेंद्र सिंह , सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद प्रद्युमन शर्मा पंकज कुमार बकटेश शर्मा ,अखिलेश शर्मा ,विनोद शर्मा,अशोक मगहिया, समेत कई लोग मौजूद थे कार्यक्रम के आयोजक संगीत विद्यालय के निर्देशक विवेक कुमार ने कहा कि मखदुमपुर जैसे छोटे जगह में आकर कई जिलों के कवियों ने गुलजार किया है जिसके लेकर मखदुमपुर वासी आभार व्यक्त करते हैं ।