मांदील पंचायत से शैलेश यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन


उमड़ी भीड़,लगे जिंदाबाद के नारे
जहानाबाद
जहानाबाद में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमा गहमी का माहौल
देखने को मिला मांदिल पंचायत से शैलेश यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया इस अवसर पर काफी संख्या में शैलेश यादव के समर्थक शैलेश यादव जिंदाबाद पैक्स अध्यक्ष कैसा हो शैलेश यादव जैसा हो के नारे लगा रहे थे नामांकन कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने शैलेश यादव एवं उनकी माता जी को फूलों की मालाओं से लाद दिया आपको बता दें कि वर्तमान में शैलेश यादव की माता जी कौशल्या देवी पैक्स अध्यक्ष रही इस बार शैलेश यादव ने खुद नामांकन का पर्चा दाखिल किया है इस मौके पर शैलेश यादव ने कहा कि किसानों के हित के लिए हम हमेशा काम करते रहे हैं और आगे भी इंसाफ के साथ सारा काम होता रहेगा जिस तरह का विश्वास मांदील पंचायत की जनता का रहा है उस विश्वास को हमेशा कायम रखने का काम करूंगा।।।