द विंग्स फाउंडेशन अकादमी के बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा


जहानाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में द विंग्स फाउंडेशन अकादमी की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर फिदा हुसैन रोड होते हुए कारगिल चौक पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।
कक्षा 5 से 10 के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सदस्य हाथों में लहराता तिरंगा लिए, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से शहर की गलियों को गुंजायमान कर रहे थे। यात्रा में देशभक्ति का उत्साह और गर्व का माहौल देखते ही बनता था।
विद्यालय के संचालक, एयर फोर्स रिटायर्ड ऑफिसर संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों में देश के प्रति प्रेम, सम्मान और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बचपन में बोए गए देशभक्ति के बीज ही भविष्य में सशक्त और जागरूक नागरिक बनाते हैं।
कार्यक्रम संचालन में प्रिंसिपल सोनू कुमार, कोऑर्डिनेटर आदित्य कुमार, संपत सर, आशुतोष कुमार, रिंकू शर्मा, शानू सिंह, पूनम शर्मा और आकांक्षा शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शिक्षक राहुल कुमार, मदूसूदन मिश्रा, मनीष कुमार, राजीव केसरी, पवन कुमार, सुमीत, शशि, कुंदन, करण, दीपक, निर्मल, बबलू, डॉली ईशानी, अलज़िआ, अलेक्सा, प्रियंका, आशुतोष, चंद्रमणि, सुप्रभात, तेज नारायण, उत्तम कुमार और रिंकी रानी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य सोनू कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम का उत्सव है, जो देश की एकता, अखंडता और बलिदान का प्रतीक है।