जय जगन्नाथ के जय घोष के साथ शहर निकली भव्य रथ यात्रा, हरे रामा हरे कृष्णा की गूंजयमान हुआ शहर



जहानाबाद
इस्कॉन मंदिर के तत्वाधान में जहानाबाद में जगन्नाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। बुधवार की दोपहर बाद शहर के गांधी मैदान से निकली रथ यात्रा में पूरे शहर में उमड पड़े। महिला पुरुष बच्चे बूढ़े सभी रथ के रस्सी खींचने के लिए बेताब देख रहे थे। सभी लोग ढोलक जल मंजीरे के थाप पर हरे रामा हरे कृष्णा की जय घोष पर घूम घूम रहे थे महिलाओं की टोली भी भक्ति भाव में डूब कर खूब थिरक रही थी। रथ यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ी वैसे वैसे श्रद्धालुओं के भी भीड़ बढ़ती गई। शहरवाशी मकान के मुड़ेरे पर खड़े होकर लोग पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया। गांधी मैदान से आरती मंगल के साथ शुरू हुई रथ यात्रा मेन रोड से स्टेशन होते हुए पुण: उंटा मोड़ से निचली रोड होकर महिला थाना के पास इस्कॉन मंदिर के पास पहुंच कर समाप्त हुई। मौके पर प्रसाद का भी वितरण किया गया रथ यात्रा को लेकर पूरे शहर में भक्ति भाव का माहौल कायम रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में इस्कॉन मंदिर से जुड़े अमर जी, रामनारायण ,चंदन जी, अभीराम जी ,पवन कुमार समेत प्रमुख लोग सहभागी बने हुए थे।