कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण संपन्न


जहानाबाद
जहानाबाद जिला के काको स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष प्रसाद ने की। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से ग्रामीण चिकित्सकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य कालाजार जैसे गंभीर संक्रामक रोग की रोकथाम और उपचार संबंधी जानकारी प्रदान करना था ।
इस प्रशिक्षण सत्र में फाइलेरिया एवं कालाजार तथा इनके लक्षण, रोकथाम और उपचार पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से विनोद कुमार सिंह एवं हरेराम रॉय द्वारा एम एम डी पी किट, दिव्यांग प्रमाणपत्र प्रक्रिया, तथा हाइड्रोसील ऑपरेशन के बारे में भी सभी उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को जागरूक किया गया ।
जनजागरूकता बढ़ाने हेतु चिकित्सकों के बीच आई पी सी कार्ड और हैंडबिल भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को आम लोगों तक पहुँचा सकें। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको के स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक लाल बाबू सिंह,भी बी डी एस मुंगेश्वर प्रसाद के साथ साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।
यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर बीमारियों के रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी ।