जहानाबाद ने लिया नशामुक्ति का संकल्प, नुक्कड़ नाटक से शुरू हुआ जनजागरूकता अभियान


जहानाबाद
जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की नई कड़ी की शुरुआत आज जोरदार ढंग से की गई। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आयोजित इस अभियान की औपचारिक शुरुआत एडीएम ब्रजेश कुमार ने की। उन्होंने नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं को नशामुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रही नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति, जिसमें कलाकारों ने नशे की लत से होने वाली पारिवारिक विघटन, मानसिक तनाव और शारीरिक क्षति को मार्मिक ढंग से मंचित किया। युवाओं ने पूरे जोश के साथ ‘नशामुक्त जहानाबाद’ के निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा, “नशा आज के समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए केवल कानून नहीं, बल्कि जनजागरूकता जरूरी है। युवाओं को नकारात्मकता से निकालकर उन्हें रचनात्मक दिशा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
अभियान के तहत आगामी दिनों में जिले भर में पोस्टर अभियान, जनसभा, शपथ कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में कई स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, शिक्षाविद और जागरूक नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।