देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

विश्व बाल श्रम  दिवस निषेध दिवस के अवसर  पर बाल श्रम के खिलाफ अभियान का हुआ शुरूआत, निकाला गया रैली


जहानाबाद
बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों के देश के  सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन तटवासी समाज न्यास चला रहा जिले में बाल श्रम के खिलाफ अभियान का शुरूआत किया गया । यह आयोजन विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित किया गया ।

• बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के लिए शुरू हो राष्ट्रीय मिशन
• तटवासी समाज न्यास ने साल भर में बाल मजदूरी से मुक्त कराए 16 बच्चे
• बाल मजदूरी के खात्मे के लिए राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन मिशन शुरू करने और इसके लिए पर्याप्त संसाधनों के आवंटन की मांग
• 18 साल तक के बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा और पीड़ित बच्चों के पुनर्वास के लिए बाल मजदूर पुनर्वास कोष बनाया जाए

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए काम कर रहे संगठन तटवासी समाज न्यास ने कहा कि बाल अधिकारों के मोर्चे पर जिला प्रशासन व नागरिक समाज में जो सजगता व समन्वय दिख रहा है, उससे यह विश्वास जगता है कि हम जल्द ही बाल श्रम मुक्त जहानाबाद का सपना साकार होते देखेंगे। संगठन ने कहा कि पिछले एक साल में जिला प्रशासन के सहयोग से उसने जिले में बाल श्रम के खिलाफ 13 छापामार अभियान चलाए और इस दौरान 16 बच्चों को मुक्त कराया।

तटवासी समाज न्यास के निदेशक कन्हैया कुमार सिंह ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, “ हमने जिले में अब तक 16 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है और उनके पुनर्वास की दिशा में भी प्रयास किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!