अनमोल विचार जीवन के


अनमोल विचार जीवन के
आइए जीवन को जीने के तरीके से आपको परिचय कराऊं,
जो मैने अपने जीवन में देखी हूँ।।
अगर खुशी को अपनाना है तो,
पहले दूसरों की बातों को नजरअंदाज करे।।
मायूसी में भी खुशी को अपनाए रखे।
जीवन एक बार मिला है इसे जी भर के जिए।।
कौन कहता है और कौन सुनता ,
इसे छोड़ आगे चलना है किसी के बातों में हमें नहीं रहना।।🫡
कल किसने देखा अपनी जीवन के सब कमाई बैंक में रखा है,
कुछ तो अपने जीवन के खुशी के खर्च करना,
समय किसने देखा कौन बताया आज है हम कल न हो ♥️
इसलिए हर दिन सोच कर चलना है
की कल हो या न हो ♥️।।
हमने अपने बच्चों के लिए हर दिन करना है,
पर कुछ अपने लिए भी तो करना है।
कल किसने देखा😌😌।।
मायूसी का पता हम खुद ढूंढते हैं,
और इस तकलीफ का दर्द हम दूसरों
में ढूंढते हैं।।
दर्द बांटने से कभी कम नहीं होता है,
बल्कि हम अपने दर्द को दूसरों को बताकर और दर्द लेते है😌।।
हम भूल जाते हैं की जिससे हम दर्द बांटते हैं वह हमारे दर्द को कम ना करके उसे और मन ही मन बढ़ा देते हैं।।
जीवन में कुछ भी करो सत्य अगर साथ है तो ईश्वर हमारे साथ है खुशियां हमारे साथ हैं दुख का साया कभी आएगा ही नहीं,
दुख में ही सुख का आनंद है 🙏🙏
इसलिए जीवन के हर पड़ाव में खुश रहना सीखें,
जो आपका है वह आपका ही रहेगा जिस पर आपका हक है वह कहीं नहीं जाएगा ।।
यही सत्य है, जो ईश्वर के सामने झुकता है ईश्वर कभी उसे किसी के सामने झुकने नहीं देता 🙏।।