सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यशाला का आयोजन


हुलासगंज (जहानाबाद)
भारतीय जनता पार्टी मंडल हुलासगंज के द्वारा विकसित भारत के अमृत काल 11 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यशाला का आयोजन ग्राम वनवरिया में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने किया मंच संचालन मंडल महामंत्री अखिलेश कुमार प्रजापति ने किये ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा प्रभारी सह जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार बिहार प्रदेश दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक एवं संगठन प्रभारी रामसुभक शर्मा सह संयोजक कृष्ण मुरारी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किये। इस कार्यशाला में सभी पंचायत प्रमुख को संकल्प सभा चौपाल कार्यक्रम योग दिवस कार्यक्रम पर्यावरण पखवाड़ा मनाने का दायित्व दिया गया ।जिसमें में चिरी पंचायत में परमात्मा शर्मा मुरगांव पंचायत में अनिल कुमार को कोकरसा पंचायत रविशंकर कुमार खुदौरी पंचायत रविकांत जी वौरी अरुण जी तीरा रत्नेश शर्मा केउर पंचायत राहुल कुमार सूरजपुर पंचायत रौशन जी दावथु पंचायत में अखिलेश पंडित को प्रभार दिया गया ।मुख्य वक्ताओं ने हर एक बुथ पर पांच-पांच लोगों का टोली बनाया जाएगा ताकि बुथ को जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे । कार्यक्रम में हुलासगंज मंडल के सभी पदाधिकारी हर पंचायत के बूथ अध्यक्ष शामिल हुए ,कार्यशाला का समापन के संयोजक रविशंकर कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिशंकर कुमार ,संजय शंकर पाठक, कविंद्र प्रजापति कृष्णकांत शर्मा ,गौरव पांडे ,अरुण कुमार ,सत्येंद्र शर्मा, हरेंद्र कुमार ,चंद्रवंशी रामानुज, चंद्रवंशी आदि प्रमुख उपस्थित है।