मगध फुटबॉल अकादमी ने विश्व फुटबॉल दिवस पर किया कार्यक्रम




*विश्व फुटबॉल दिवस पर समारोह*
*प्रशंसकों , खिलाड़ियों और समुदायों के सौहार्द और खेल भावना का प्रतीक है विश्व फुटबॉल दिवस _ राजीव*
जहानाबाद ।। मगध फुटबॉल एकेडमी जहानाबाद द्वारा विश्व फुटबॉल दिवस के अवसर पर फुटबॉल पर माल्यार्पण कर खेल भावना को जागृत किया गया । अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में अकादमी के पदाधिकारी प्रो अजय कुमार , पुलिस सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार , अर्जुन यादव , राम ईश्वर सिंह सहित कई गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी शामिल थे । जो सभी ने फुटबॉल के ऊपर पुष्प चढ़ाकर खेल भावना को आत्मसात किया । इस मौके पर अकादमी के खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ । इससे पहले अकादमी के पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए । विश्व फुटबॉल दिवस के अवसर पर अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वैश्विक खेल के रूप में फुटबॉल के महत्व को मान्यता देते हुए सर्वसम्मति से पिछले वर्ष 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस घोषित कर प्रस्ताव पास किया था । जो दुनिया भर के प्रशंसको , खिलाड़ियों और समुदायों को सौहार्द और खेल भावना के साथ एक साथ आने का अवसर प्रदान करता है । साथ ही 25 मई 1924 को पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पेरिस में किया गया था । जो 100 वीं वर्षगांठ के बीच खेलों के माध्यम से राष्ट्रों के एकता और सहयोग प्रदान कराता है ।