एलएलबी में नामांकन का सुनहरा मौका, 15 मई से होगा आवेदन।


*ल.ना.मि.वि. दरभंगा:-* ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई सीएम लॉ कॉलेज को बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई), नई दिल्ली द्वारा तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में नामांकन की स्वीकृति मिलने के बाद यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एलएलबी सत्रः 2025-28 के प्रथम खंड में 60 सीटों पर नामांकन लिखित परीक्षा के द्वारा तैयार मेधा सूची के आधार पर होगा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है। इस अवधि में आवेदन करने से वंचित रहने वाले अभ्यर्थी 11 जून से 16 जून के बीच 200 रूपये विलंब शुल्क के साथ अपना आवेदन महाविद्यालय के नामांकन काउंटर पर जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 जून निर्धारित की गई है। जबकि इसके लिए प्रवेश पत्र 24 से 27 जून के बीच निर्गत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन 4 जुलाई को किया जाएगा। जबकि इसके आधार पर नामांकन का कार्य 7 से 14 जुलाई के बीच होगा। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के लिए वर्ग संचालन का कार्य 15 जुलाई से होना संभावित है।