मानस इंटरनेशनल के रणवीर सिंह 97.4% अंक प्राप्त कर जिले में बने टॉपर


जहानाबाद
सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। इस वर्ष विद्यालय के होनहार छात्र रणवीर सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम रोशन किया।
10वीं कक्षा में रणवीर सिंह के साथ-साथ कुमुद नंदिनी ने 97.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और प्रियांशु कुमार ने 96.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 12वीं कक्षा में रागिनी राय ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे विद्यालय के साथ-साथ उनके परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।
वहीं विद्यालय समूह के निदेशक श्री निशांत रंजन ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया।