युवा राजद के संवाद कार्यक्रम में दिखा युवाओं का उत्साहसभी युवा एकजुट होकर अहंकारी सरकार को सत्ता से करें


बेदखल- अब्दुलबारी
युवा पूरे बिहार में नीतीश सरकार से त्रस्त हैं- राजेश
जहानाबाद। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जहानाबाद में बुधवार को युवा राजद ने युवा संवाद कार्यक्रम शहर के अब्दलुबारी नगर भवन में आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया। संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय महासचिव, मुख्य सचतेक सह विधान पार्षद अब्दुलबारी सिद्धकी एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने शिरकत किया। युवा राजद के जिलाध्यक्ष पिन्टू कुमार उर्फ छोटू यादव ने गर्मजोरी के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुलबारी सिद्धकी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी युवा एकजुट होकर अहंकारी सरकार को सत्ता से बेदखल करें। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पर बिहार के युवाओं को भरोसा है। उन्होंने युवाओं को 5.5 लाख सरकारी नौकरी देकर साबित कर दिया कि तेजस्वी यादव के रहते बिहार के युवा बेरोजगार नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कैसे मुख्यमंत्री बनाना है इसको लेकर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जानकारी दें कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर माई-बहिन योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रूपया दिया जाएगा। साथ हीं वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के तहत मिलने की राशि 1500 सौ रूपया दी जाएगी। साथ हीं दो सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी इसकी भी जानकारी लोगों को दें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को बिहार की जनता ने देखा है। कैसे तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकारी नौकरी की बहार ला दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को गद्दी पर बैठाने का मन बना चुकी है। जरूरत है हमसभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि युवा पूरे बिहार में नीतीश सरकार से त्रस्त हैं। युवा ये मन बना चुकी है कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और 2025 में नीतीश को फिनिश करना है। उन्होंने युवा जिलाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं की इतनी तादात यह साबित करती है कि 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष पिन्टू कुमार उर्फ छोटू यादव ने की। संचालन राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर ने की। इस मौके पर स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, पूर्व विधायक सूबेदार दास, परमहंस राय, धर्मपाल यादव, डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, बैकुण्ठ यादव, सुमन सिद्धार्थ, अनिल पासवान, पप्पू मल्लिक, सतीश यादव, संजू कोहली पासवान, मिंटू कुमार, सिंटू कुमार, दिनेश पासवान, पंकज कुमार, मनोज कुमार, अनिश दास, चन्दन, मुकेश, दीना चौधरी, संतोष कुमार, गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल थे।