स्टार मेकर कोचिंग के बच्चे किए गए पुरष्कृत


*बच्चों का हौसला बढ़ाना बहुत ही जरूरी-संदीप कश्यप*
बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले और समय-समय पर उनका हौसला बढ़ाया जाए तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है और कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा था जहानाबाद के स्टार मेकर कोचिंग सेंटर में जहां 8th क्लास के बच्चों को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर डायरेक्टर संदीप कश्यप द्वारा पुरष्कृत किया गया।। 8th क्लास के बच्चों के लिए मैथ विषय के लिए टेस्ट एग्जाम का आयोजन किया गया था जिसमें 1 टू 10 रैंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को डायरेक्टर संदीप कश्यप द्वारा पुरुस्कृत किया गया बच्चे काफी खुश प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे थे इस अवसर पर कोचिंग में पढ़ने वाले सभी बच्चे मौजूद थे और तालियां बजाकर बच्चों का हौसलाफ़ज़ाई कर रहे हैं इस अवसर पर डायरेक्टर संदीप कश्यप ने कहा बच्चों में हौसला भरना जरूरी है क्योंकि यह हौसला ही बच्चों को आगे बढ़ने में मदद करता है और स्टार मेकर कोचिंग सेंटर हमेशा बच्चों के अंदर ऊर्जा भरने का काम करता है और पढ़ाई में बच्चों का मन लगे इस इंटरेस्ट के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है यही कारण है कि स्टार मेकर कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे तरक्की के रास्ते पर अग्रसर है।। बेहतर प्रदर्शन करने वालों में श्याम जी पीयूष गुप्ता अमरनाथ अंकित माही शर्मा संकिता सहित अन्य बच्चे शामिल थे माहौल काफी खुशनुमा था पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों के चेहरे खुशी एवं गर्व से खिल रहे थे।।