देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

सिकरिया मिल्की के प्रो.(डॉ.)रामचंद्र प्र.सिंह  बने शेरधाटी कालेज में प्राचार्य


जहानाबाद
जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिकरिया मिल्की  निवासी *प्रो.( डॉ) रामचंद्र प्र.सिंह*  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य के पद पर नियुक्त हुए हैं ,जिन्हें मगध विश्वविद्यालय के शेरघाटी स्थित S.M.S.G कॉलेज आवंटित हुई है, विदित हो कि कई वर्षों तक जहानाबाद के S.S कॉलेज में  अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहे थे, पुनः पटना के अरविंद महिला कॉलेज में  लगातार कई वर्षों से प्रोफेसर सह वरसर के पद पर  सफलता एवं निष्ठा पूर्वक कार्य  करते हुए आज बीपीएससी द्वारा चयनित होकर इन्होंने प्राचार्य के पद तक पहुंचा ,जो इनके कर्तव्य निष्ठता और ईमानदारी एवं लगनशीलता प्रदर्शित करती है। आदरणीय रामचंद्र बाबू एक किसान के घर से निकलकर अपने मेहनत और परिश्रम के बदौलत आज एक सम्मानित प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त हुए हैं, जो बहुत ही प्रशंसनीय बात है, इनके प्राचार्य के पद पर नियुक्ति के उपरांत प्रसन्नता एवं खुशी जाहिर करते हुए बधाई देने वालों में जहानाबाद के माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव , माननीय पूर्व विधायक प्रो.(डॉ) सच्चिदानंद यादव, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव,एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, जिला सचिव रामजीवन पासवान, राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय , जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन उर्फ पप्पू जी,  जिला महासचिव विनोद यादव, धर्मपाल सिंह यादव ,बैकुंठ यादव- नगर अध्यक्ष, जदयू नेता डॉ. निरंजन जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. भूषण सिंह, अशोक प्रियदर्शी,प्रो. कविंद्र पाल, जिला पार्षद सोनू राधे,राजद महिला सेल के जिला अध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ, बबलू गोप, राजकुमार निराला, शिवकुमार चौधरी, डॉ अशोक पासवान, अनिल कुमार चौधरी,पवन कुमार, सेमत दर्जनों लोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!