शैलेश कुमार बने जन सुराज के जहानाबाद और अरवल जिला के चुनाव प्रभारी


जहानाबाद।
लंबे समय पत्रकारिता से जुड़े रहे शैलेश कुमार को जन सुराज ने जहानाबाद और अरवल जिले का चुनाव प्रभारी बनाया है। श्री कुमार को बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में जन सुराज पार्टी को मजबूत करने एवं चुनाव संबंधी कार्य योजना को क्रियान्वित करने के लिए चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा यह जिम्मेवारी दी गई है। इस आशय की जानकारी जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती और राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक जितेंद्र मिश्रा द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई है।
मालूम हो कि शैलेश कुमार करीब तीन दशकों से पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं और देश के दो चोटी के राष्ट्रीय अखबारों के ब्यूरो चीफ रहे हैं। 2020 में एक राष्ट्रीय अखबार के वैशाली जिले के ब्यूरो चीफ से सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। इनके पिता जहानाबाद के प्रतिष्ठित एसएस कॉलेज में गणित के प्रख्यात प्रोफेसर और अध्यक्ष थे। मूल रूप से अरवल जिले के वंशी सूर्यपुर प्रखंड के खटांगी गांव के निवासी शैलेश कुमार की उच्च शिक्षा वाराणसी में हुई। इतिहास से एमए श्रीकुमार वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।
इधर शैलेश कुमार ने जन सुराज में दायित्व मिलने पर पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, उपाध्यक्ष आर सीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय चुनाव अभियान समिति सदस्य आरके मिश्रा, राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक जितेंद्र मिश्रा के प्रति आभार जताया है और कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।