मंडल कारा जहानाबाद में बंदियों हेतु ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन


जहानाबाद
आज मंडल कारा, जहानाबाद में बंदियों के लिए ई-श्रम कार्ड बनाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में श्रम अधीक्षक श्री मृत्युंजय कुमार झा, श्रम निरीक्षक श्री रामबाबू, उनके सहायकगण तथा तीन कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। वहीं, जेल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक श्री अजीत कुमार, उपाधीक्षक श्री भोला प्रसाद सिंह, सहायक अधीक्षक श्री अख्तर हुसैन एवं श्री सुधीर कुमार सहित अन्य काराकर्मी मौजूद रहे।
शिविर के दौरान श्रम अधीक्षक द्वारा बंदियों को सरकार की विभिन्न श्रम-संबंधी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनने से श्रमिकों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को ₹2,00,000 की सहायता राशि तथा विकलांगता की स्थिति में ₹1,00,000 तक की राशि उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर 30 बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। जेल अधीक्षक श्री अजीत कुमार ने कहा कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जेल में निरुद्ध बंदियों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।