जज राजेश पांडेय तथा विशाल कुमार ने किया आव्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ




*डॉ कुमारी दिव्य माला एवं डॉ ए के प्रभात*ने कहा 24×7*की सुविधा उपलब्ध है अस्पताल में*
*जहानाबाद*। जहानाबाद के राजाबाजार में बाईपास के नजदीक आव्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जज राजेश कुमार पाण्डेय एवं विशाल कुमार ने हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस हॉस्पिटल में ओ पी डी एवं आई पी डी की सुविधा के साथ शुभारंभ किया गया। हॉस्पिटल का उद्घाटन और पौधा वितरण जिला जज जहानाबाद के द्वारा किया गया । इस अस्पताल में डॉ कुमारी दिव्य माला,बांझपन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ और डॉ ए के प्रभात जेनरल फिजिशियन एवं शुगर स्पेशलिस्ट, डॉ अभिषेक जनरल सर्जन और डॉ तनू शर्मा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ से इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अस्पताल की जहानाबाद के अतिरिक्त पटना में भी अस्पताल है। दोनों अस्पताल में 24 × 7 घंटे की सेवा, सभी प्रकार का ऑपरेशन, एवम् मरीज भर्ती का सुविधा उपलब्ध कराई गई है । हॉस्पिटल पूरी तरह से एयरकंडीशन है ,डायरेक्टर सुनील सुमन ने बताया कि यहां पर मरीजों को विशेष सुविधा दी जाएगी, साथ ही एक ही छत के नीचे सभी व्यवस्था कराई गई हैं जैसे मेडिकल, लैब, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, इको, एक्सरे, निमॉलाइजेशन। वहीं निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है। इस मैके पर डॉ राजेश चन्द्रा, सदय ,स्थाई लोक अदालत,जगदीश प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू ,डॉ राजदेव प्रसाद, डॉ विनोद कुमार सिन्हा , डॉभारती कुमारी, डॉ रजनीश कुमार , डॉ सचिन भारती ,डॉभूपेश कुमार सिन्हा,अंबिका सिंह, अर्जुन यादव,काशी नाथ सिंह रिटायर्ड सहायक अभियंता, सगुनी सिंह रिटायर्ड शिक्षक, दिलीप सिंह शिक्षक अरविंद कुमार राकेश शिक्षक, सुशील कुमार शिक्षक,भूषण जी ,पंकज कुमार , सौरव कुमार, लड्डू कुमार, रमेश कुमार, अमरेंद्र जी प्रदूषण जांच केंद्र समेत सैकड़ो की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।