देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

घोसी विधायक ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा, पदाधिकारियों को दिए‌ कई निर्देश



*जहानाबाद

फल्गू नदी में आए दोबारा बाढ़ और इससे घोसी तथा मोदनगंज प्रखंड में हूई‌ भारी तबाही के लिए भाजपा-जदयू सरकार को दोषी बताते हुए घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने कहा कि फल्गू नदी में आयी बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं है यह सरकार द्वारा प्रायोजित मजदूर-किसानों पर विपत्ति है बर्ष 2005 के बाद प्राकृतिक संसाधनों के लूट की होड़ में बालू लूट का परिणाम है यह त्रासदी ! एनडीए सरकार तथा‌ ठेकेदार – माफिया गठजोड़ के जरिए प्राकृतिक संसाधनों की लूट जारी है इस गठजोड़ का मुख्य फोकस महालूट पर है यह जनता के साथ घोर अन्याय और बेईमानी है ! फल्गू नदी में जहां बालू नहीं था वहां गाद और मिट्टी भरा हुआ है और जहां बालू था वहां करीब 20-25 फीट तक गहराई है इस असामानता के कारण तटबंधों पर दबाव बढ़ रहा है !

घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने आगे कहा कि दूर्भाग्य है कि पिछले दिनों आए बाढ़ के दौरान मैंने इस सारे विषयों पर जिला प्रशासन से बात किया था‌ कि किसानों, मछली पालकों तथा मजदूरों के हुए नुक़सान की भरपाई करने तथा टूटे हुए तटबंधों एवं सड़कों का मरम्मती एवं मजबूतीकरण करने की गारंटी किया जाय‌ लेकिन आज तक न तो सड़के और न ही तटबंधों को मजबूत व सुद्दीढी़करण किया गया है सिर्फ कुछ जगहों पर बालू का बोरा भरकर खानापूर्ति किया गया है ! खिरौटी एवं शाहपुर पंचायत को जाने वाली सड़क काफ़ी मशक्कत के बाद फिलहाल मरम्मत हुआ है !

घोसी विधायक ने अंत में कहा कि पिछले दिनों आए बाढ़ में इतनी क्षति के वाबजूद बाढ़ग्रस्त इलाके को सरकारी स्तर पर बाढ़ग्रस्त नहीं घोषित किया गया जिसके कारण कोई मुआवजा नहीं मिला है इसके साथ ही साथ मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत मैनामठ गांव के सजन यादव सहित क्षेत्र के कई गिरे हुए मकानों का कोई सहायता राशि नहीं मिल पाया ! अभी भी जिला प्रशासन से मांग है वह राज्य सरकार से बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करने हेतू पत्रचार करे एवं किसान, मछली पालकों व मजदूरों के क्षतिपूर्ति की गारंटी करे !

*घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने आज मोदनगंज एवं घोसी प्रखंड में बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया जिसके तहत चुनुकपुर, झुनकी, चरुई, खिरौटी, घोबड़ी, चंधरिया, चमरुआबिगहा, लक्षणबिगहा समेत दर्जन भर गांव शामिल हैं साथ ही स्थिति को देखकर पदाधिकारियों को भी कई तरह के दिशा-निर्देश दिए है‌ !*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!