ट्रेड यूनियनों के आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर साइकिल यात्रा


जहानाबाद
केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने मखदुमपुर प्रखंड से 9 जुलाई2025 को राष्ट्र व्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली गई पलेय मोड़ से मखदुमपुर बाजार , सागरपुर, बिशुनगंज जनसंपर्क में भाग लिए सीपीआई एम पुर्व जिला सचिव दिनेश प्रसाद, केन्द्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन जिला संयोजक व बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू जिला सचिव सुरेंद्र मिस्त्री यूटीयूसी जिला सचिव आनंद कुमार, बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन सीटू जिला कमेटी सदस्य गिरानी साव, सुदर्शन प्रसाद, लालचंद दास, लाखन प्रजापत, राजकुमार, रंजन कुमार,गौतम कुमार, सुधीर कुमार,कन्हैया साव नेताओं ने बोले की साथियों हमारा मानना है कि देश के विकास में मजदूरों किसानों एवं अन्य मेहनतकश वर्गों का अहम योगदान है उनकी उन्नति हुई सही अर्थों में देश की प्रगति का सूचक है, लेकिन हमारे देश के सरकार है केंद्र की हो या राज्यों की बड़े पूंजीपतियों शासक वर्ग साम्राज्यवादी के शक्तियों के सांठ-गांठ करता है और साम्राज्यवाद परस्त नव उदारवादी नीतियों को लागू करता है फल स्वरुप एक और जहां देश की आम जनता खासकर मेहनतकश अवाम बदहाली के शिकार है वही मुट्ठी भर अमीर हो धन सेठों पूंजीपतियों भुस्वामियों एवं लुटेरों के पास देश धन सम्पदा का बड़ा हिस्सा गिरवी है।
हड़ताल की हमारे मुख्य मांगे मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड रद्द किया जाए, आंगनवाड़ी केंद्रों परF, R, Sकी पद्धति समाप्त हो , दलाल बिचैलियो के माध्यम से गैर मजदूरों के निबंधन रोक लगाओ, तथा पंचायतों में शिविर लगाकर ट्रेड यूनियनों के देख रेख में निबंधन किया जाए।