शहीद ओमप्रकाश पासवान की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता, डॉ, जगदीश शर्मा


घोसी (जहानाबाद ) नगर पंचायत के वैरामसराय गांव में शहीद ओमप्रकाश पासवान के बीसवीं शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद अनुज प्रसाद निराला ने की, ईस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ, जगदीश शर्मा ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि ओमप्रकाश पासवान की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता,वे वैरामसराय गांव के सच्चे वीर सपूत थे, जिन्होंने अपनी जान की विना प्रवाह किए हुए अपनी मातृ भूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, ऐसे विर सपुत के श्री चरणों मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने संबोधित भाषण में कहा कि जिवन मृत्यु एक अटल सत्य है, और मेरा भी प्राण अगर निकल जाय तो मेरा अंतिम संस्कार मेरे गांव कोर्रा के स्मसान घाट पर होगा, उन्होंने जोर देकर कहा मुझे अपने जन्म स्थान से प्रेम है, मुझे इस मीटी और छेत्र की जनता से प्रेम है और उनके सर्वोच्च विकास के लिए मैं हमेशा तैयार रहता हूं, वहीं जहानाबाद के पूर्व विधायक मुनिलाल यादव ने कहा कि ओमप्रकाश पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम इस इलाके के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएंगे , जवकी इस दौरान बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य मोहम्मद शमशाद शाई, पूर्व जिला पार्षद जगदीश प्रसाद, एसी एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव,सुर्यदेव यादव, जदयू नेता विरेन्द्र कुशवाहा,राजु शर्मा,राजद महासचिव विनोद यादव, भाजपा नेता अवधेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके आदम कद प्रतिमा पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया
नवीन कुमार संवाददाता पटना बिहार