रोटरी गया युवा ने मनाया डॉक्टर डे , ब्लड डोनेशन कैंप, चार्टड एकाउंटेंट डे l


गया जी।नई सत्र की शुरुआत रोटरी क्लब ऑफ गया युवा ने गया शहर के प्रसिद्ध अर्श हॉस्पिटल में किया।डॉक्टर को सम्मानित करते हुए किया है । क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर महाजन ने बताया डॉक्टर धरती के भगवान हैं l सचिव कमल अग्रवाल ने आए हुए डॉक्टर का स्वागत किया है l अर्श हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत निश्चल ने डाक्टरों की महता को बताया है। अर्श हॉस्पिटल एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है जो 24*7 सेवा प्रदान करता है।
अर्श हॉस्पिटल की डॉ कविता निश्चल ने रोटरी युवा क्लब को इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी है। रोटरी युवा शव वाहिनी रेड क्रॉस को पहले प्रदान कर चुका है जिसका लाभ पूरे शहर वासी न्यूनतम शुल्क जमा कर के ले रहे है और आगे भी करता रहेगा ।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर नवनीत निश्चल, डॉक्टर बी डी शर्मा, डॉक्टर गुंजन कुमार, डॉक्टर अबू हुरैरा , डॉक्टर प्रभात कुमार सिन्हा, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर अंकित राज एवं अन्य कई डॉक्टर उपस्थित थे।।दिव्य गोएंका, अर्चना, विशाल जैन, जितू अरोड़ा, विवेक अग्रवाल, ममता महाजन, मुकेश, आदि सदस्य उपस्थित हुए हैं l