राज्य पुरस्कार के लिए चयनित स्काउट-गाइड होगे सम्मानित— हरिशंकर (जिला संगठन आयुक्त)।


जहानाबाद
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में जिला मुख्य आयुक्त कृष्ण मुरारी बाबु की अध्यक्षता में स्काउट और गाइड के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत इन्होंने बताया कि स्काउटिंग- गाइडिंग शिक्षा का अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने की कला सिखाते हैं।
मौके पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि विगत दिनों राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में जहानाबाद से स्काउट और गाइड भाग लिए है जिसमें प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार के विषय के संबंध में जांच परीक्षा हुआ है जो स्काउट- गाइड सफलता प्राप्त करेंगे उनके विद्यालय प्रधान, उनके माता-पिता को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा स्काउट- गाइड को राज्य पुरस्कार से राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं उन्होंने बताया की स्काउट और गाइड बराबर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद के दिशा निर्देशन में कार्य करेंगे, जिसकी सूची शिक्षा विभाग तथा अनुमंडल कार्यालय जहानाबाद को उपलब्ध करा दी है।
बैठक में नंदनी कुमारी, खुशी कुमारी, शुभम कुमार, गौतम कुमार, सत्य प्रकाश के साथ दर्जनों स्काउट और गाइड उपस्थित थे, राष्ट्रगान के बाद बैठक समाप्त हुआ।