देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
पूर्व मंत्री मुन्द्रिका सिंह यादव की 79वीं जयंती कलराजद सुप्रीमों करेंगे मुन्द्रिका बाबू के आदमकद प्रतिमा का अनावरण


पूर्व मंत्री मुन्द्रिका सिंह यादव की 79वीं जयंती कल
राजद सुप्रीमों करेंगे मुन्द्रिका बाबू के आदमकद प्रतिमा का अनावरण
जहानाबाद। प्रखर समाजवादी, पूर्व मंत्री मुन्द्रिका सिंह यादव की 79वीं जयंती समारोह 14 जुलाई को मुन्द्रिका सिंह यादव महाविद्यालय मिर्जापुर, किंजर के प्रांगण में मनाई जाएगी। इस मौके पर मुन्द्रिका बाबू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने बताया कि मुन्द्रिका बाबू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गरीबों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं बिहार के भावी मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। विधायक श्री यादव ने उक्त अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने की अपील की है।