मानस इंटरनेशनल की बेटी बनी विश्व विजेता


*हम प्रतिभावान चुनते नहीं, बनाते हैं — डॉ. अरुण*
*”सपनों को हकीकत में बदलना हमारी परंपरा है” — निशांत रंजन*
जहानाबाद
मानस इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद की कक्षा छह की छात्रा पलक सिन्हा ने इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (International Talent Search Examination) में पूरे विश्व में पहला स्थान प्राप्त कर जिले, बिहार और पूरे भारत का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया। खास बात यह है कि पलक ने गणित विषय में 180 में 180 अंक प्राप्त कर यह अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया। इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पलक सिन्हा को ₹50,000 का चेक और एक अत्याधुनिक लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इस परीक्षा में चयनित विद्यालय के अन्य 105 बच्चों को डिजिटल वॉच, डिजिटल कैलकुलेटर, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस समारोह में मानस इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, निदेशक निशांत रंजन, पलक के दादाजी रमाकांत प्रसाद, इंटरनेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के बिहार-झारखंड प्रभारी ऋषभ शर्मा, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे। पूरे विद्यालय में उत्साह और गर्व का ऐसा वातावरण था, मानो किसी बड़े महोत्सव का आयोजन हो रहा हो। हर बच्चे के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक थी और सभी के मन में यही भावना थी कि अगर पलक कर सकती है, तो हम भी कर सकते हैं।
निशांत रंजन ने पलक के परिवार का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हर मोड़ पर विद्यालय का साथ दिया और पलक को हर परिस्थिति में प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों के समर्पण और कड़ी मेहनत की भी सराहना की, जिन्होंने पलक को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज पलक ने पूरे विद्यालय के बच्चों के लिए एक नई राह बना दी है। अब कोई भी यह नहीं कह सकता कि बड़े मंचों पर सिर्फ बड़े शहरों के बच्चे ही सफल हो सकते हैं। पलक ने यह साबित कर दिया है कि अगर संकल्प सच्चा हो, तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं। अंत में उन्होंने कहा कि पलक की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करती रहेगी और हमें गर्व है कि हम सभी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। उन्होंने पलक को ढेरों शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय का हर शिक्षक और विद्यार्थी उनकी इस यात्रा में हमेशा उनके साथ है।
पलक के दादाजी रमाकांत प्रसाद ने कहा कि पलक ने बचपन से ही पढ़ाई में कड़ी मेहनत और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उसकी यह उपलब्धि पूरे परिवार और समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। हमें गर्व है कि उसने जहानाबाद का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया।
पलक सिन्हा ने भी मंच से अपने शिक्षकों, परिवार और मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता सबके आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। सम्मान समारोह में पुष्प वर्षा, तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों के जोशीले नारों ने वातावरण को उत्सव में बदल दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण मनीष कुमार, संजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रशांत कुमार, राधेश्याम कुमार एवं जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस गौरवशाली क्षण में पलक को शुभकामनाएँ दीं।