जहानाबाद जिला आप आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने शैलेंद्र कुमार सिन्हा


जहानाबाद
आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश कुमार यादव के आदेशानुसार जहानाबाद जिले के पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार यादव जी के द्वारा जहानाबाद जिला कार्यकारिणी संगठन का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष जहानाबाद चयनित करते हुए अन्य सदस्यों को भी जिला कार्यकारिणी संगठन में नियुक्त किया गया ।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार जी ने आम आदमी पार्टी द्वारा दायित्व सौपे जाने पर शीर्ष अधिकारी बिहार प्रदेश को हृदय से आभार प्रकट करते हुए ,सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे लिए यह सम्मान के साथ बहुत बड़ी चुनौती मिली है ।मैं संकल्प लेता हूं कि पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों एव सभी जनहित मुद्दों को लेकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी एवं समर्पण भाव से निभाएगा।
जिला पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार यादव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी से पार्टी के हितों की रक्षा के साथ आम आदमी पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की संकल्प को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहीं हैं जनता के पूर्ण समर्थन से बिहार से भ्रस्टाचार, गिरती शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था को दिल्ली माडल बिहार में सभी जिलों में लागू करने का संकल्प लेंकर चुनाव लड़ने के लिए आई है।