जदयू का पंचायत स्तरीय संगठनात्मक बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न


जहानाबाद
जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से जहानाबाद जिले में पंचायत स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह बैठक दो चरणों में संपन्न हुई—जहानाबाद विधानसभा अंतर्गत जिला जदयू कार्यालय में तथा घोषी विधानसभा क्षेत्र में घोषी बाजार के एक निजी रेस्ट हाउस में पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने की। इस अवसर पर जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह, जय प्रकाश चंद्रवंशी, जहानाबाद विधानसभा प्रभारी रविंद्र पटेल, मखदुमपुर विधानसभा प्रभारी बंटी चंद्रवंशी, घोषी विधानसभा प्रभारी अरुण पटेल सहित जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करना था। विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर जल्द से जल्द बीएल-2 (बूथ लेवल कार्यकर्ता) की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में यह चर्चा हुई कि कई लोग अफवाहों के कारण पुनरीक्षण नहीं करवा रहे हैं, अतः कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पुनरीक्षण के लिए प्रेरित करें।
पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। सभी पंचायत अध्यक्षों को चाहिए कि वे गांव-गांव जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु लोगों को प्रेरित करें।
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा, बीएल-2 की शीघ्र नियुक्ति पार्टी के सांगठनिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें हर बूथ पर सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करनी है।
पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता सभी पार्टी के रीढ़ होता हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम अपने पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में हरेक बूथ को जीतेंगे।
जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन ने कहा,संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करना आज की जरूरत है। जनता को सही जानकारी देकर पुनरीक्षण प्रक्रिया से जोड़ा जाना चाहिए।
वरिष्ठ नेता निरंजन केशव प्रिंस ने कहा,हमारे कार्यकर्ताओं को सिर्फ बैठकों में नहीं, बल्कि गांव और टोले में जाकर पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।
राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह ने कहा,इस तरह की बैठकें संगठन के लिए संजीवनी का कार्य करती हैं। हमें मिलकर बूथ स्तर तक मजबूत ढांचा खड़ा करना है।
वहीं जेपी चंद्रवंशी ने बताया कि चुनाव से पहले संगठन को बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक सक्रिय करना हमारी प्राथमिकता है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, विनय विद्यार्थी, राजेश शर्मा, पप्पू दांगी, अजीत शर्मा, मुकुल पटेल, अश्विनी शर्मा,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र किशोर शर्मा, प्रो. सुशील कुमार सिन्हा, मीडियाड सेल अध्यक्ष मदेश्वर यादव, राजू निषाद, जूदागी मांझी , सहित घोषी एवं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत एवं वार्ड अध्यक्षों की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में संगठन की सक्रियता और जनसंपर्क अभियान को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएगा।