इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बोधगया।इनर व्हील क्लब ऑफ बोधगया तथा इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को चंदौती स्थित रामभजन रिसॉर्ट में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में दिल्ली के प्रसिद्ध अपोलो और मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. डी. एम. प्रसाद ने लोगो की स्वास्थ्य जांच की तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव दीये है। इस कार्यक्रम की शुरुआत में इनरव्हील क्लब ऑफ़ बोधगया की प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ) वीणा पाठक तथा इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया सिटी की प्रेसिडेंट सीमा भदानी ने डॉ. प्रसाद को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया हू।इस निः शुल्क शिविर में
स्थानीय लोगो की अच्छी भीड़ जुटी और उनलोगों शिविर का भरपूर लाभ उठाया है।.
इस अवसर इनरव्हील क्लब ऑफ़ बोधगया की सेक्रेटरी डॉ. अर्चना कुमारी,सरिता वर्मा, सुषमा प्रसाद, हर्षा सिन्हा, गोपा सिन्हा, रीना प्रसाद, खुशबू, रीमा देवी सहित इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया सिटी की सेक्रेटरी मन्दाकिनी सहित सभी क्लब सदस्य मौजूद थीं।