हिंदुस्तान स्काउट्स एन्ड गाइड्स ने नव पदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (मगध प्रमंडल)का किया स्वागत



गयाजी। गयाजी में नव पदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मो.सईद अंसारी का हिंदुस्तान स्काउट्स एन्ड गाइड्स ने शनिवार को स्वागत व अभिनंदन किया। यह अभिनंदन समारोह हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के जिलाध्यक्ष अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया है। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के संयुक्त राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सह मगध प्रमंडलीय संगठन आयुक्त श्रवण कुमार भारती ने संगठन के क्रियाकलापों से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त सुरेंद्र कुमार ठाकुर गया जी जिला संगठन आयुक्त अवधेश कुमार गया जी, जिला संगठन आयुक्त औरंगाबाद मोहम्मद रुस्तम आलम, जिला संगठन आयुक्त जहानाबाद शम्भू कुमार, जिला संगठन आयुक्त नवादा धनंजय कुमार, जिला संगठन आयुक्त अरवल भूपेंद्र कुमार, स्काउट मास्टर विजयंत कुमार, मुन्ना कुमार, रजनीश पाठक, कृष कुमार एवं अंजली कुमारी शामिल हुई है।