देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

फल्गु नदी के टुटे तटबंध को देखने पहुंचे,पूर्व सांसद डॉ, जगदीश शर्मा


घोसी (जहानाबाद ) फल्गु नदी के टुटे तटबंध और किसानों के हुए फसल नुकसान को लेकर दुखी हुए डॉ, जगदीश शर्मा उन्होंने मौके पर तटबंध की मरम्मती और किसान मजदूरो के हुए फसल व धान के बिचड़े के नुकसान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखने की बात कही , यहां बता दें कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज प्रखंड मिर्जापुर,ओकरी,चरुई, प्रियतम बिगहा,बंछीली,कथपुरा, वहीं घोसी प्रखंड के डमौआ,खिरौटी गढ़, ठाकुर स्थान, के साथ नगर पंचायत घोसी के गंगापुर गोड़सर, श्रीपुर, शेखपुरा,आदी तमाम गांव के किसानो के धान के बिचड़ा गल जाने वहीं हुए फसल नुकसान को देखकर किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त की, वहीं मौके पर सैंकड़ों की संख्या में मौजूद किसान मजदूरो ने डॉ, शर्मा की अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराया, इस अवसर पर उन्होंने उनके हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन जहानाबाद व सरकार से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही, वहीं क्षेत्र के मुर्गीयाचक गांव में जाकर अपने पुराने कार्यकर्ता युगेश दास का हाल जाना, इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश शर्मा, मुकेश कुमार, छोटे सिंह, मनोज कुमार, समेत कई लोग मौके पर मौजूद थे
नवीन कुमार संवाददाता पटना बिहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!