देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बहुमुखी प्रतिभा के घनी जहानाबाद के कवयित्री मानसी सिंह को  पीएचडी मिलने पर लोगो ने दिया बधाई


     *जहानाबाद के  अगले पाक्षिक काव्य गोष्ठी में किया जायेगा सम्मानित*
जहानाबाद
जहानाबाद जिले के लोकप्रिय कवयित्री मानसी सिंह को  डॉक्टरेट की उपाधि (पीएचडी) मिलने पर लोगो ने शुभकामना दिया है ।  मानसी सिंह से  अब  डा मानसी  सिंह  का सफरनामा संघर्षो  से भरा रहा है। दो पुत्रो कि माता अभी जहानाबाद के  एस एन  कालेज में  से जुडी रही है । आलोक अपार्टमेंट में रह रही डा मानसी सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी है । ख्यातिप्राप्त कवियित्री  डा मानसी सिंह  अंतरराष्ट्रीय  शब्दाक्षर के बिहार प्रदेश के साहित्य मंत्री  के साथ जहानाबाद  पाक्षिक काव्य गोष्ठी ,  संस्कार  भारती कि जिला संयोजक , जहानाबाद के कई साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्थान से जुडी है ,जिनमें ना विकास मंच ,मगही विकास मंच , हाल में  साहित्यिक संगठन  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के सागर आनंद ने  प्रथम नागनुर  हिन्दी  हिरोइन के उपाधि से सम्मानित किया है । इसके अलावा जहानाबाद में आयोजित महामूर्ख सम्मेलन ,हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम  से जूडी रही है । साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए बिहार सरकार के पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान में भारत सरकार के माननीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इन्हे सम्मानित कर चुके है । मांझी जी के अलावे जहानाबाद के जिला जज वर्तमान में पटना हाई को के माननीय न्यायमूर्ति चन्द्रप्रकास सिंह ,डा राकेश कुमार सिंह , जहानाबाद के जिला पदाधिकारी आलोक रंजन धोष , मनोज कुमार सिंह , ने भी  इन्हे सामाजिक तथा साहित्यक कार्य के लिए सम्मानित कर चुके है। एक दर्जन से सम्मान से सम्मानित डा मानसी  सिंह के सफलता पर  लोगो  ने शुभकामना  दिया है ।  डा मानसी सिंह ने अपना शोध जहानाबाद के अवकाशप्राप्त प्राचार्य  इनके शोध का विषय था “डॉ रामनरेश मिश्र हंस: जीवन और साहित्यिक रचनाओं का विवेचनात्मक अध्ययन”। पर किया । डॉ० मानसी  ने अपना शोध प्रबंध एस एन सिन्हा कॉलेज के हिंदी के सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ० उमाशंकर सिंह की देख रेख में पूरा किया। आज विशेषज्ञ के रूप में पधारे थे बी एस कॉलेज दानापुर पटना के हिंदी विभाग के प्रो० (डॉ०) शिवचंद्र सिंह।  डॉ० मानसी ने अपने निर्देशक के साथ-साथ अपने परिजनों और मित्रों को धन्यवाद दिया और कहा कि इन्हीं के सहयोग से मेरा शोध प्रबंध पूरा हुआ।  विभागाध्यक्ष प्रो डॉ ब्रजेश कुमार राय, एक्सपर्ट प्रो० शिवचंद्र सिंह, निदेशक प्रो० उमाशंकर सिंह, एवं विभाग के शिक्षकों प्रो० आनंद कुमार सिंह, डॉ० अम्बे कुमारी, डॉ० परम प्रकाश राय, डॉ० राकेश रंजन, डॉ० अनुज कुमार तरुण, किरण मैम, सुबोध कुमार झा, संतोष श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार (जहानाबाद), डा बीरेंद्र कुमार सिंह( हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) जहानाबाद, डा एस के सुनील  पी. पी. एम स्कूल के डायरेक्टर (जहानाबाद), राधे श्याम सिंह (एफ. एस कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य विद्यार्थियों  शुभचिंतकों ने मानसी सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!