अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होगी आरा की दिल्लू


ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में भोजपुर की दिल्लू सिंह को कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस 2025 में समाज सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय डॉ कलाम यूथ लीडरशीप अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शरीक होंगे।स्थानीय भेलाई रोड विष्णु नगर निवासी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा से स्नातकोत्तर गणित की अंतिम सत्र की परीक्षा दे चुकी दिल्लू को समाज सेवा में विशिष्ट सम्मान के लिए यह अवार्ड 27 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दिल्लू को द ह्यूमिन्ज्म प्रेरणा टाइम्स द्वारा 2024 में ह्यूमेंट्रियन सेवा साथी सम्मान, राजस्थान की समर्पण संस्था द्वारा समर्पण युवा जागृति अवार्ड तथा 2025 में फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार आदि से सम्मानित किया जा चुका है।समाज सेवा के साथ दिल्लू के कार्यक्रम दूरदर्शन – आकाशवाणी से प्रसारित तथा पत्र-पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित होते रहे हैं। एनएनएस के एनआईसी कैम्प के साथ विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर वह अभी भी समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में जम कर काम कर रही है।
प्रेषक: प्रदीप भास्कर