अली नगर पाली में निकला अलम का जुलूस,या हुसैन-या हुसैन की सदा से गूंज उठा पूरा शहर


अलीनगर पाली (जहानाबाद)
जहानाबाद जिले के अली नगर पाली में मुहर्रम की आठवीं को अलम का जुलूस निकाला गया।मालूम हो के अहले सुबह इमामबाड़ा अली नगर पाली में मज़लिस का आयोजन हुआ।जिसमें सैयद सलमान हुसैन ने मर्सिया खानी पेश की उसके बाद लोग मातम करते हुए ज़नानी इमामबाड़े पहुंचकर इमाम हुसैन के छोटे भाई हजरत अब्बास का अलम निकाला। अलम का जुलूस ज़नानी इमामबाड़े से निकलकर गांव का गश्त करते हुए इमामबाड़े पहुंचा। अलम गश्त के दौरान हकीदत मंदो द्वारा सीना ज़नी (मातम) और नौहा किया गया।बड़ी संख्या में हकीदत मंदो की भीड़ अलम के जुलूस में मौजूद थी।मालूम हो के कर्बला के जंग में हुसैन के भाई हजरत अब्बास जिन्हें यजी़दी फौज के द्वारा दोनों हाथों को कलम (काट)दिया गया था बताया जाता है कि इमाम हुसैन के काफिले में सबसे ज्यादा जंग के माहिर और ताकतवर हजरत अब्बास थे।और यजी़दी फौज द्वारा उन्हें पहले हाथों को कलम किया गया और उसके बाद फिर उन्हें तीरों से ज़ख्मी कर शाहिद किया गया।हजरत अब्बास को अलमदार भी कहा जाता है आठ मोहर्रम हजरत अब्बास के नाम से मंसूब है इसीलिए आठ मोहर्रम को हकीदत मंदो द्वारा अलम का जुलूस निकाला जाता है।