स्वास्थ्य मानकों के उल्लंघन पर दो मेडिकल दुकानों पर छापेमारी एवं जब्ती


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में गठित धावा दल द्वारा आज दिनांक 13 जून 2025 को जहानाबाद नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मेडिकल दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
होरिलगंज स्थित एस.बी.आई. बैंक के पास संचालित दो मेडिकल दुकानों में से एक पर छापेमारी की गई तथा दूसरी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान 19 प्रकार की बिना कागजात वाली दवाओं को जप्त किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.27 लाख रुपये आँकी गई है।
इसके अतिरिक्त तीन प्रकार की दवाओं के नमूने प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, और इस पूरे मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई हेतु वाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सी.जी.एम.) न्यायालय में दाखिल की जाएगी।
इस कार्रवाई के क्रम में दूसरी अवैध दवा दुकान को भी सील किया गया, जिसकी सुरक्षा के लिए नगर थाना, जहानाबाद को सूचित किया गया है।
जिले में अवैध रूप से संचालित सभी दवा दुकानों की सघन निगरानी एवं कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष धावा दल का गठन किया गया है, जो आगे भी निरंतर छापेमारी अभियान जारी रखेगा।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बिना लाइसेंस एवं नियमों के विरुद्ध संचालित किसी भी चिकित्सा प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध दुकान की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।