समाजसेवी प्रणव कुमार में मृतक के परिजनों से मिलकर दिया आर्थिक सहायता


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) सुपर थर्टी के निर्देशक आनन्द कुमार के भाई समाज सेवी प्रणव कुमार ने पिछड़े दलित व महादलित परिवार के बीच समाज सेवा के एक मिसाल कायम करते हुए उनके सुख दुःख में शामिल हो कर उन्हें आर्थिक मदद कर रहे है। जिससे लोग उनके कार्यो को काफी सराहना कर रहे। विगत दिनों कुर्था महादलित टोला निवासी विष्णु मांझी व उनके पत्नी रंजू देवी बिजली के चपेट में आ गए थे और विष्णु मांझी के मौत घटना स्थल पर हो गई थी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उनको समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था लाया था जहां डॉक्टरो ने विष्णु मांझी को मृत घोषित कर दिया था। इस घटना को सुनकर सुपर थर्टी के निर्देशक आनन्द कुमार के भाई समाज सेवी प्रणव कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सहायता की वहीं उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही हमारा लक्ष्य है अगर जनता हमें मौका दे तो हम जनता के बीच रहकर उनका भरपूर सेवा करूंगा। वही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत के आत्मा गावों में बसती है और गावों के लोग आजादी के सात दशक गुजर जाने के बाद भी आर्थिक परेशानी से गुजर रहा हैं इस स्थिति में हम उनके बीच जाकर आर्थिक सहायता करते हैं। जिससे उनके परेशानी से राहत हो सके।