पी०पी० पब्लिक स्कूल के छात्र रूद्र प्रताप ने आई० आई० टी० में मारी बाजी


देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई०आई०टी०) की परीक्षा में स्थानीय प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के छात्र रूद्र प्रताप ने बाजी मारते हुए अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया | बताते चलें कि बीते माह आई०आई०टी० के परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई है | जिसमें विद्यालय के छात्र रूद्र प्रताप ने यह मुकाम हासिल किया | रूद्र प्रताप ने इसी विद्यालय से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उतीर्ण की है | छात्र के इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए पी०पी० शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा ने कहा कि रूद्र प्रताप के इस सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) देश की सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है, जहाँ से उत्तीर्ण होने वाले छात्र न केवल अपने ज्ञान और कौशल से देश का नाम रोशन करते हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं। यह उनके सतत प्रयास का फल है | वहीं छात्र के सफलता से प्रफुल्लित पी०पी० शैक्षणिक समूह के एकेडमिक डायरेक्टर श्री अक्षय आनंद ने कहा कि रूद्र प्रताप साधारम पृष्ठभूमि से आते हैं लेकिन अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंचे हैं | आईआईटी जैसे संस्थानों से निकलकर ये छात्र देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे। हम सभी की यही कामना है कि ये युवा अपने ज्ञान और कौशल से राष्ट्र निर्माण में सहायक बनें। श्री आनंद ने उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |