मिशन 60″ अंतर्गत मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ विशेष बैठक आयोजित


”
मखदुमपुर (जहानाबाद)
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में आज मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद एवं सहायक स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के अंतर्गत राज्य में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए विभागीय स्तर पर मिशन 60 अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केंद्रों का चयन किया जाएगा। इन केंद्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को 66 तक पहुंचाना लक्ष्य है।
इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं जीविका दीदियों सहित अन्य फील्ड कर्मियों की भी सहायता ली जाएगी, ताकि डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि आगामी विधानसभा चुनावों में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत राज्य औसत के समकक्ष या उससे अधिक हो।
इस बैठक में मखदुमपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने फील्ड स्तर पर बीएलओ की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, सभी को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।