जहानाबाद में अत्यंत पिछड़ा वर्ग जिला संकल्प सम्मेलन को लेकर हुई बैठक!


जहानाबाद
आज जहानाबाद बाल्टी फैक्ट्री स्थित सामुदायिक भवन में अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने की।
यह बैठक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय डॉ. भीम सिंह जी के आह्वान पर बुलाई गई थी। इसका उद्देश्य आगामी 22 जून 2025 को आयोजित होने वाले “अत्यंत पिछड़ा वर्ग जिला संकल्प सम्मेलन” को सफल बनाने की रणनीति तैयार करना था।
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन की तैयारी और समन्वय हेतु 21 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया। इस समिति में निम्न प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हैं:
सुभाष चंद्रवंशी (राष्ट्रीय महामंत्री)चंचल प्रजापति (जिला अध्यक्ष)रंजन कुमार चंद्रवंशी(उपाध्यक्ष),गणेश बिंद,मातेंद्र बिंद,कपिल मिस्त्री,अशोक विश्वकर्मा
मोतीलाल प्रसाद (अधिवक्ता),रविंद्र चंद्रवंशी
दीपक चंद्रवंशी,अखिलेश चंद्रवंशी,लालमुनि ठाकुर
एवं अन्य सक्रिय कार्यकर्ता
बैठक में सभी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण पर गहन चर्चा की।